कुछ दिन पहले विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद कंगना ने विकास बहल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि, "जो भी विकास बहल के साथ हो रहा है, वह बिल्कुल सही है. हमारी इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जो महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. वो महिलाओं को हैरेस करते हैं. उनको सजा मिलनी चाहिए. जो अपनी पत्नियों को ट्रोफियों की तरह रखते हैं और जवान लड़कियों को मिस्ट्रेस की तरह,उनको भी सजा मिलनी चाहिए."
जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह ऋतिक के बार में बात कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि, " मैं ऋतिक की ही बात कर रही हूं. लोगों को उनके साथ काम नहीं करना चाहिए."
यह भी पढ़ें: - कंगना रनौत ने विकास बहल पर लगाया संगीन आरोप, कहा- इस निर्देशक ने मुझे कई बार असहज महसूस कराया
बता दें कि पहले कंगना और ऋतिक के बीच पहले भी काफी विवाद हुआ था. कंगना का कहना था कि फिल्म 'क्रिश 3' की शूटिंग के दौरान उनका और ऋतिक का अफेयर था. ऋतिक ने इस बात को नहीं स्वीकारा था और कहा था कि कंगना उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
वैसे ऋतिक ने भी विकास बहल वाले मामले में अपना बयान सामने रखा था. उन्होंने कहा था कि, "मेरे लिए ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ काम करना असंभव है यदि वह इस तरह के गंभीर दुर्व्यवहार का दोषी है. मैं देश से दूर हूं और केवल छिटपुट जानकारी जनता हूं. मैंने सुपर 30 के निर्माता से स्पष्ट तथ्य इकठ्ठा करने और आवश्यकता होने पर कठोर स्टैंड लेने का अनुरोध किया है. यह मामला दबा देने वाला नहीं है. सभी सिद्ध अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए और सभी शोषित लोगों को अधिकार दिया जाना चाहिए और बोलने की ताकत दी जानी चाहिए."













QuickLY