कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी ‘के लिए जी जान से शूट कर रही हैं. आज इस फिल्म के सेट एक लेटेस्ट फोटो देखने को मिली है जिसमें कंगना मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ नजर आईं. बताया जा रहा है कि कंगना इस फिल्म के लिए एक रोमांटिक सॉन्ग शूट कर रही हैं. इस गाने में कंगना जीशु सेनगुप्ता के साथ नजर आएंगी.
फिल्म के सेट से आई तस्वीर में कंगना बिलकुक एक खूबसूरत रानी की तरह सजी हुईं नजर आईं. देखा गया कि सरोज उन्हें गाइड कर रही हैं और कंगना बड़े ही ध्यान से उनकी बातों को सुन रही हैं.
बता दें कि इससे पहले भी इस फिल्म के सेट कंगना की कई सारी फोटो इंटरनेट पर देखने को मिली थी. फिल्म में कंगना रोमांटिक अंदाज में तो नजर आएंगी ही साथ ही वो एक जांबाज रानी की तरह भी दिखेंगी. फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही कंगना ने इसके एक्शन सीन्स के लिए भी कड़ी ट्रेनिंग ली है.
इस फिल्म में कंगना के साथ ही अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं और ये फिल्म 25 जनवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है.