कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पछाड़ते हुए बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस के रूप में अपनी जगह बना ली है. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने घोषणा की कि वो जल्द ही पॉलिटिशियन और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक (Jayalalitha Biopic) फिल्म में उनका लीड रोल निभाएंगी. इस फिल्म के लिए कंगना ने इसके मेकर्स से भारी रकम वसूली है.
मीडिया में आई ताजा खबरों के अनुसार, फिल्म के मेकर्स भी कंगना की पॉपुलैरिटी और उनके काम को मद्देनजर रखते हुए उन्हें बड़ी रकम फीस के तौर पर देने को तैयार है. बताया जा रहा है कि पहले कंगना की फीस 11 करोड़ रूपए थी. लेकिन फिल्म 'रंगून' और 'सिमरन' की असफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस घटा दी थी. अब एक बार फिर उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा है.
अब ऐसा पहली बार होगा जब किसी अभिनेत्री को फिल्म के लिए 24 करोड़ रूपए फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं. फिल्म 'पद्मावत' के लिए दीपिका को 13 करोड़ दिए गए थे. वहीं हॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपनी धाक जमानेवाली प्रियंका चोपड़ा भी 6 करोड़ रूपए फीस ले रही हैं.
जयललिता बायोपिक फिल्म पर बात करते हुए कंगना ने कहा, निर्माता विष्णु इंदुरी ने जब मुझे इस बायोपिक का निर्देशन करने का प्रस्ताव दिया, तो मुझे उत्सुकता से ज्यादा जिम्मेदारी का एहसास हुआ. यह एक अचीवर की कहानी है, पुरुष प्रधान दुनिया में अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक महिला की कहानी है. इसे ईमानदारी से प्रदर्शित करना है. इस फिल्म का प्रस्ताव मिलते ही उस महान नेता के कद और उनके साहस ने मुझे उस प्रस्ताव को हां कहने के लिए प्रेरित किया."