दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) पर जल्द ही एक किताब आने वाली है और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने इसके लिए एक फोरवर्ड (प्रस्तावना) लिखा है. काजोल का कहना है कि यह दिवंगत अदाकारा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का उनका तरीका है.
काजोल ने यह फोरवर्ड 'श्रीदेवी: द एटरनल स्क्रीन गॉडेस' किताब के लिए लिखा है जिसके लेखक सत्यार्थ नायक हैं. काजोल ने ट्विटर पर लिखा कि इस ट्रिब्यूट के लिए वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने लिखा, "आइकॉनिक श्रीदेवी पर लिखी गई किताब का फोरवर्ड लिखने का मौका मिलने की बेहद खुशी है और मैं इसके लिए खुद को सम्मानित भी महसूस कर रही हूं.
Honoured and happy to have the opportunity to pen a foreword for a book celebrating the iconic Sridevi. It was my way of paying a personal tribute to India’s first female superstar. Congratulations @BoneyKapoor, the author @SatyarthNayak and the @PenguinIndia team. pic.twitter.com/NBJAjENg9O
— Kajol (@itsKajolD) September 26, 2019
भारत की पहली महिला सुपरस्टार को व्यक्तिगत तौर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह मेरा अपना तरीका है."
सुपरस्टार श्रीदेवी ने अस्सी के दशक में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज किया. 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में बॉथटब में डूबने से उनका निधन हो गया.