कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने हैले बाल्डविन (Hailey Baldwin) से की शादी कर ली है. बीते कई दिनों से मीडिया में इन दिनों के रिलेशनशिप को लेकर खबरें सुनने को मिल रहीं थी. इसी के साथ हैले बाल्डविन को लेकर जस्टिन के सोशल मीडिया पोस्ट्स भी उनके रिलेशनशिप की तरफ इशारा करते नजर आए. अब सोचने वाली बात ये है की जस्टिन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दुनिया से अपने और हैली के रिश्ते का खुलासा किया है.
जस्टिन ने हैली के साथ अपनी फोटो शेयर करके लिखा, "मेरी बीवी लाजवाब है." इस फोटो में रेड टी शर्ट पहने जस्टिन कैंडिड मूड में हैली के साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस भी काफी हैरान हैं.
बीते कई महीनों से जस्टिन और हैली अपने रिलेशनशिप से जुड़े सवालों पर चुप्पी साधे हुए थे. उनके कई सारे फोटोज देखने को मिलत थे जिसमें ये न्यूयॉर्क की सड़कों पर रोमांटिक अंदाज में नजर आए.
लेकिन अब इन्होंने अपने प्यार का खुलासा दुनिया के सामने कर दिया है.