जस्टिन बीबर ने ट्विटर पर शेयर किया अपना मोबाइल नंबर, हैरत में पड़े फैंस
जस्टिन बीबर (Photo Credits: Instagram)

अमरीकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने ट्विटर पर अपना मोबाइल नंबर शेयर करके अपने करोड़ों फॉलोअर्स को हैरत में डाल दिया है.  जस्टिन ने ट्विटर पर लिखा, "इसे बदलना पड़ा. मुझसे +505 5853 1341 पर संपर्क करें. मैं वॉट्सएप पर भी हूं." जस्टिन के इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा. भले ही जस्टिन ने अपने इस ट्वीट को फौरन डिलीट कर दिया लेकिन तब तक फैंस ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया था जिसके चलते उनका ये ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया.

अब फैंस इस बात को लेकर असमंजस में पड़ गए हैं कि जस्टिन ने भला ऐसा क्यों किया? कयास लगाया जा रहा है कि जस्टिन ने गलती से ये ट्वीट किया है. कहा जा रहा है कि जस्टिन शायद किसी से मैसेज के जरिए बात कर रहे होंगे जब गलती से उन्होंने अपने इस मैसेज को ट्विटर पर शेयर कर दिया.

अब भले ही उन्होंने अपना ट्वीट फौरन हटा दिया लेकिन नुक्सान तो हो चूका था. उनका फोन नंबर इंटरनेट पर देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए हैं. उनके इस ट्वीट को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये फोन नंबर उनका असली नंबर है भी या नहीं. बताया जा रहा है कि +505 कोड नंबर को Nicaragua से अमरीका के इंटरनेशनल कॉल के लिए यूज किया जाता है. मेक्सिको के नए इलाकों के लिए इस एरिया कोड का इस्तेमाल किया जाता है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद जस्टिन ने अपने दोस्तों से मजाक करते हुए ये ट्वीट कर दिया होगा.