इस अभिनेत्री की वजह से सलमान से खफा हुई जैकलीन फर्नांडिस ?
सलमान खान, जैकलीन फ़र्नांडिस और कैटरीना कैफ ( Photo Credits : Facebook and Instagram)

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को अंतिम समय पर छोड़कर सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था. सलमान खान ने खुद एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. सलमान ने लिखा था कि, "एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम है कैटरीना कैफ. स्वागत है आपका भारत की जिंदगी में." सलमान के ट्वीट से यह तो साफ पता लगा कि कैटरीना कैफ के इस फिल्म में आने से वह काफी खुश है. फैन्स भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है.

डीएनए की एक खबर के मुताबिक कैटरीना कैफ के इस फिल्म में आने से जैकलीन काफी अपसेट हैं. उन्हें पूरा भरोसा था कि सलमान उन्हें इस फिल्म के लिए साइन करेंगे. हाल ही में जैकलीन सलमान के दबंग टूर का भी हिस्सा बनी थी.

आपको बता दें कि सलमान और जैकलीन को इस साल हुई रिलीज हुई फिल्म 'रेस-3' में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया था पर समीक्षकों को 'रेस-3' ने कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं किया था. सलमान की और फिल्मों के मुकाबले में इस फिल्म ने कम कमाई की थी. वहीं सलमान और कैटरीना फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आए थे. अली अब्बास जफर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था.