इसरो (ISRO) चीफ के सिवान (K Sivan) ने आज बताया कि चांद की सतह पर विक्रम लैंडर (Vikram Lander) के लोकेशन का पता चला है और उसने ऑर्बिटर से थर्मल इमेज भी क्लिक की है. लेकिन ये अब भी संपर्क में नहीं है. 7 सितंबर को देशभर को विक्रम लैंडर के चांद पर उतरने का इतंजार थे लेकिन ऐन मौके पर जमीनी स्टेशन के साथ इसका संपर्क टूट गया. ऐसे में इसरो के वैज्ञानिक निराशा से भर गए और बेहद दुखी हो उठे. इस स्थिति में देशवासियों ने मिलकर उनका दाढ़स बढ़ाया.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी उनके सपोर्ट में ट्वीट किया जो काफी वायरल भी हुआ. अनुष्का ने कहा था, "एक राष्ट्र होने के नाते हम एक साथ खड़े हैं और ये कदम आगे बढ़ रहे हैं. जश्न मनाओ, इसरो में हमारे वैज्ञानिकों की लगन और सफलता के लिए हमें उनपर गर्व है. आप सच में प्रेरणा के स्रोत हैं."
These are only steps forward and not backward and we as a nation stand by , celebrate and are very proud of our scientists at @isro for their perseverance and achievements so far . You all are truly inspiring.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 7, 2019
उनके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, "बेशक, हमारे वैज्ञानिकों पर हमें गर्व है. इसरो ने हजारों नौजवानों को विज्ञान के क्षेत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है. ये अपने आप में एक जीत है."
Indeed, we are proud of our scientists. @isro has inspired thousands of young minds to take up science and that is a victory on its own. @AnushkaSharma https://t.co/WI21OJjncZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
भारत के साथ ही दुनियाभर की निगाहें इसरो के चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan 2 Mission) पर टिकी हुई है. नासा (NASA) ने भी इसरो के वैज्ञानिकों की सूझबूझ और मेहनत की जमकर तारीफ की है.