बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक अरबाज खान को आईपीएल सट्टेबाजी विवाद में ठाणे पुलिस ने समन जारी किया है. शुक्रवार सुबह अरबाज खान के बांद्रा स्थित निवास में यह समन भेजा गया. मुंबई से चलने वाले सट्टेबाजी के घोटाले के सिलसिले में पुलिस अरबाज खान से पूछताछ करना चाहती है. पुलिस को यह शक है कि अरबाज खान ने सोनू जालान उर्फ सोनू मालद द्वारा चलाए गए सट्टेबाजी घोटाले में मोटी रकम लगाई थी.
आईपीएल फिक्सिंग मामले में मशहूर एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह भी फंस चुके हैं. विंदु को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने साल 2013 में अरेस्ट किया था. उन्हें गिरफ्तार करने वाले और कोई नहीं बल्कि दिवंगत पुलिस ऑफिसर हिमांशु रॉय ही थे. विंदु के अलावा फिक्सिंग विवाद में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम भी आया था.
फिलहाल अभी तक इस मामले में अरबाज खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है पर कयास लगाया जा रहा है कि अरबाज जल्द ही पुलिस के समक्ष पेश हो सकते हैं.
Actor-Producer Arbaaz Khan summoned by Thane Police for probe in IPL betting case. He has to appear tomorrow to join investigation.Summons were issued to him after a bookie Sonu Jalan was arrested and interrogated by Police (file pic) pic.twitter.com/0RL1YUlgZn
— ANI (@ANI) June 1, 2018
आपको बता दें कि अरबाज खान को आखिरी बार फिल्म 'निर्दोष' में देखा गया था. यह फिल्म 19 जनवरी, 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप रंगवानी ने किया है. 'निर्दोष' में अरबाज के अलावा मुकुल देव, अश्मित पटेल और महक चहल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.