इंटरनेट सनसनी रानू मंडल (Ranu Mondal) पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. पिछले हफ्ते, अपने एक प्रशंसक संग दुर्व्यवहार करने के चलते रानू सूर्खियों में थीं. इस फैन ने रानू के संग एक सेल्फी लेने की चाह में पीछे से उनका पीठ थपथपाया था. अब रानू अपने मेकअप के चलते फिर से खबरों में आई गई हैं और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए यही कहा जा सकता है शायद इस बार भी यूजर्स को रानू का यह अंदाज कुछ रास नहीं आया.
इस वक्त रानू की ऐसी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वह लहंगा पहने और फुल मेकअप के साथ दिख रही हैं. रानू को इस नए अवतार में देखकर उन्हें लोग 'द नन', 'जोकर' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसे कई नामों से पुकार रहे हैं.
Earlier one would feel sorry for her condition, but now one feel even more sorry for her condition !! #RanuMondal pic.twitter.com/7xuQGJTJ3o
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) November 16, 2019
एक यूजर ने कमेंट किया, "जब होली पर कोई मेरे चेहरे पर कभी न मिटाए जाने वाले सुनहरे रंग लगा देता है."
Irrfan is busy asserting himself. #ranumondal #RanuMandal pic.twitter.com/RoDHv0seqZ
— Ayan Aryan (@knytsu) November 17, 2019
यह भी पढ़ें: Real or Photoshopped? रानू मंडल के मेकअप को देख हैरान हुए यूजर्स, फनी मीम्स बनाकर कर रहे हैं ट्रोल
Modified #ranumondal #RanuMandal pic.twitter.com/JvTElrSZV1
— Avijit Karmakar (@Avijit_Karmaka) November 16, 2019
किसी ने लिखा, "उन्हें किसी फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करना चाहिए." एक यूजर ने तो रानू को 'लेडी जोकर' तक कह दिया.
If "sone jaisa rang hai tera" had a face.🤟🤦♀️🤷♀️#ranumandal #RanuMondal pic.twitter.com/R5HKQCBwuv
— Risha (@devrisha) November 16, 2019
पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गीत 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं.
Makeup ingredients for Ranu-Nun-Doll 😅😅 pic.twitter.com/J182ZXdugt
— Amar Gaikwad (@amargaikwad64) November 17, 2019
इसके बाद बॉलीवुड के गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'हैप्पी हार्डी ओर हीर' के लिए उन्होंने कई गाने भी रिकॉर्ड किए.