'इंडियन आइडल 10' कंटेस्टेंट और बॉलीवुड सिंगर अवंती पटेल (Avanti Patel) के साथ बड़ा ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि यूपीआई एप (UPI App) के जरिए ठगों ने इंटरनेट पर उनके 1 लाख 70 हजार रूपए लूट लिए. हैरानी की बात ये है कि इस इंटरनेट फ्रॉड (internet fraud) में न केवल अवंती बल्कि उनकी बहन को भी ठग लिया गया. अवंती को तब गहरा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी (scam) की गई है जिसके बाद उन्होंने सायन पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई.
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, अवंती ने नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन किया था जिसे बैंक द्वारा अब तक एक्टिवेट नहीं किया गया था. इसी दौरान उन्हें पंकज शर्मा नामक एक शख्स का कॉल आया जिसने खुदको बैंक एग्जीक्यूटिव बताया. उस शख्स के बाद अवंती के बैंक की सभी जरूरी जानकारी मौजूद थी जिसके चलते अवंती ने उसपर विश्वास कर लिया. अवंती ने उस व्यक्ति को अपनी पुरानी डेबिट कार्ड की डिटेल, उसकी एक्सपायरी डेट समेत सभी जानकारी दे दी.
कुछ ही समय बाद उन्हें एक कॉल आया जिसमें उनसे कहा गया कि उनके मोबाइल पर आई हुई जानकारी को शेयर करें. जैसे ही अवंती ने उस शख्स को डिटेल शेयर की उन्हें एक दूसरा मैसेज आया जिसमें बताया गया कि उनके 50,000 हजार रूपए कट गए हैं. इसी तरह से 3 अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके 1.5 लाख रूपए कात लिए गए. इसके बाद उस व्यक्ति ने अवंती को आश्वासन दिया कि ये सभी पैसे उन्हें वापस क्रेडिट कर दिए जाएंगे.
अवंती से इस बार गारंटर के तौर पर उनकी बहन के बैंक डिटेल्स मांगे गए. इस बार भी उन्होंने उस आदमी पर विश्वास करके अपनी बहन के डेबिट कार्ड डिटेल्स को शेयर कर दिया. इसके बाद उस अकाउंट से भी 50,000 हजार रूपए कट गए.
इसके बाद अवंती ने कुछ समय तक इंतजार किया लेकिन उनके पैसे वापस नहीं आए. इस बात से परेशान जब अवंती ने उस नंबर पर फोन किया तो वो स्विच्ड ऑफ था. अवंती ने अब शक हो चला था और उन्होंने फौरन अपना और अपनी बहन का डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया. बावजूद इसके अवंती के अकाउंट से 50,000 और उनकी बहन के अकाउंट से 20,000 रूपए कट गए. अवंती ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सोचने वाली बात ये है कि किस तरह से जालसाजों के पास अवंती के बैंक के ज्यादातर डिटेल्स मौजूद थे जिसके चलते उन्होंने उन्हें अपनी बात मानने पर मजबूर कर दिया. दूसरी तरफ, दोनों ही कार्ड ब्लॉक करने के बावजूद पैसे कैसे निकाले गए? ये सवाल भी अब सिंगर और उनके परिवारवालों के मन में बना हुआ है.
पुलिस ने मीडिया को दी हुई जानकारी में बताया कि फ्रॉड करने वालों ने एक जाली यूपीआई आईडी बनाकर फेक ट्रांजेक्शन किए. ऐसे में यहां डाटा लीक होने की आशंका है क्योंकि पीड़िता ने केवल कार्ड डिटेल्स शेयर किए थे.