IIFA 2019 Technical Awards Full Winners List: अंधाधुन और तुम्बाड ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स
अंधाधुन और तुम्बाड (Photo Credits: File Image)

IIFA 2019 Technical Awards Full Winners List: आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन इस  साल बॉलीवुड के घर यानी मुंबई शहर में हुआ है. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड एक्टर्स अपने शानदार और धमाकेदार परफॉर्मेंसेस से महफिल सजाते हुए नजर आएंगे. इस अवॉर्ड सेरेमनी से जहां अभी मुख्य विनर्स लिस्ट सामने आना बाकी है वहीं इसके टेक्निकल अवॉर्ड्स की विनर्स लिस्ट जारी की जा चुकी है.

आपको बताना चाहेंगे कि टेक्निकल सेक्शन में फिल्म 'अंधाधुन' और 'तुम्बाड' ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं. आईफा रॉक्स  2019 को अली फजल और राधिका आप्टे मिलकर होस्ट कर रहे हैं. इस शो पर अमित त्रिवेदी, नेहा कक्कड़, सलीम सुलेमान, रंजीत बारोट, जोनिता गांधी, कुटल खान, धवानी भानुशाली, जस्सी गिल और तुलसी कुमार जैसे कलाकारों ने परफॉर्म किया.

पेश है आईफा रॉक्स 2019 के टेक्निकल अवॉर्ड्स की पूरी विनर्स लिस्ट:

सिनेमैटोग्राफी: पद्मावत के लिए सुदीप चटर्जी आईएससी

स्क्रीनप्ले: श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती; योगेश चांडेकर, हेमंत राव अंधधुन के लिए

डायलॉग: 'बधाई हो' के लिए अक्षत घिल्डियाल

एडिटिंग: अंधधुन के लिए पूजा लाधा सुरती

कोरियोग्राफी: कृति महेश मिद्य, ज्योति तोमर, 'घूमर' (पद्मावत)

साउंड डिजाइन: तुम्बाड के लिए कुणाल शर्मा

साउंड मिक्सिंग: अंधाधुन के लिए अजय कुमार पी.बी. (पोस्ट हाउस)

बैकग्राउंड स्कोर: अंधधुन के लिए डैनियल बी जॉर्ज

स्पेशल इफेक्ट्स: तुम्बाड के लिए फिल्मगेट फिल्म्स ए.बी.

विनर्स लिस्ट को देखने के बाद ये बात साफ है कि तुम्बाड और अंधाधुन ने यहां सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं.