ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ से अपना लुक पोस्टर जारी कर दिया है. आज जहां देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है वहीं ऋतिक ने इस दिन पर फिल्म से अपने पोस्टर्स के को शेयर किया है. फिल्म में ऋतिक मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभाने जा रहे हैं. पोस्टर्स में ऋतिक काफी बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने इन पोस्टर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किया है.
ऋतिक ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी करते हुए कैप्शन दिया, “अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा...अब वही राजा बनेगा जो हकदार होगा.”
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 4, 2018
अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा... अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा! #Super30Poster @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/rI2CmFiQNh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018
फिल्म के पोस्टर्स में ऋतिक काफी सीरियस मूड में नजर आ रहे हैं. साथ ही देखा गया कि वो बच्चों के बीच घिरे हुए हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म है. देश-दुनिया में अपनी शिक्षा से छात्रों को सफलता की सीढ़ी चढ़ाने वाले आनंद कुमार की प्रेरणात्मक कहानी को ऋतिक रुपहले पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं.
वक़्त बदलने वाला है, Welcome to Super 30 #Super30Poster@RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/pNxruM68sm
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018
गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को आईआईटी एंट्रेंस के लिए कोचिंग देकर आनंद ने कई सारे स्टूडेंट्स को उनके करियर में मदद की. उनके इंस्टीट्यूट ‘सुपर 30’ में अब तक 400 से भी ज्यादा छात्र पढ़ चुके हैं.
फिल्म ‘सुपर 30’ का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं और ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है.