हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने हरिद्वार में की मां गंगा की आरती, वीडियो हुआ वायरल
विल स्मिथ ने किए मां गंगा के दर्शन (Photo Credits: Instagram)

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में वह हरिद्वार (Haridwar) में मां गंगा की आरती करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. उनके माथे पर टीका लगा हुआ है और वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वह पुजारी के साथ बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं. विल स्मिथ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "मेरी दादी कहती थी कि, 'भगवान तजुर्बे के जरिये सिखाते हैं. भारत जाकर वहां के लोगों से मिलकर और प्राकर्तिक सुंदरता को देखकर मेरी कला और दुनिया की सच्चाईयों के लिए एक नई समझ जागृत हुई है.'"

विल स्मिथ की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब विल स्मिथ ने हरिद्वार में मां गंगा के दर्शन किए हैं. पिछले साल भी उन्होंने गंगा पूजन किया था.

यह भी पढ़ें:-  फिल्म 'SOTY 2' के सितारों के साथ विल स्मिथ ने 'राधा' सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, देखें वीडियो

बता दें कि हाल ही में विल स्मिथ के एक और वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वीडियो में वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्टार कास्ट के साथ 'राधा' सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे. साथ ही वीडियो में रणवीर सिंह को भी देखा जा सकता था. करण जौहर ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया था.