कोवि़ड-19 से उबरने के बाद टॉम हैंक्स ने छोटे परदे पर की वापसी, होस्ट किया शो

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय अभिनेता ने पहली बार 'सैटरडे नाइट लाइव एट होम' के पहले एपिसोड की मेजबानी की. हैंक्स ने शो के शुरुआत में 'टाइगर किंग' का संदर्भ दिया और अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर में कैमरे का सामना किया.

टॉम हैंक्स (Photo Credits: Getty image)

मार्च में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने इस वायरस से उबरने के बाद पहली बार छोटे पर्दे पर वापसी की है. उन्होंने कहा कि उनके और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में बहुत सुधार है.

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय अभिनेता ने पहली बार 'सैटरडे नाइट लाइव एट होम' के पहले एपिसोड की मेजबानी की. हैंक्स ने शो के शुरुआत में 'टाइगर किंग' का संदर्भ दिया और अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर में कैमरे का सामना किया. उन्होंने कहा, "आप सभी को हेलो."  ये भी पढ़ें: कोविड-19 से लड़ाई जीत कर अमेरिका वापस लौटे टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन

हैंक्स आगे कह रहे हैं, "यह मैं हूं आप सभी का बुढ़ा पाल. डरो नहीं, मैंने सिर के बार एक फिल्म के लिए हटाए थे. मेरे बाल बहुत धीरे-धीरे आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में जिस फिल्म के बारे में कहा वह फिल्म बाज लुहरमैन की थी."  ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का इलाज करा टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ऑस्ट्रेलिया से अपने घर लॉस एंजिल्स पहुंचे

हैंक्स कह रहे हैं, "हेलो, यहां आकर अच्छा लग रहा है, हालांकि यहां रहने में भी अजीब लग रहा है. घर से ही सैटरडे नाइट लाइव की मेजबानी कर रहा हूं. फनी बनने का और कुछ नया कोशिश करने का यह बड़ा अजीब वक्त है."

Share Now

\