नई दिल्ली: ब्रिटिश अभिनेत्री क्लेयर फोय अभिनीत फिल्म 'द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब' भारत में 23 नवंबर को रिलीज होगी. एक बयान में कहा गया कि फिल्म 'डोंट ब्रेथ' के निर्देशक फेड अल्वारेज द्वारा निर्देशित फिल्म को भारत में सोनी पिक्चर्स इंडिया लेकर आ रहा है और यह हिंदी में भी डब होगी.
The past never forgets. Claire Foy is Lisbeth Salander in #GirlintheSpidersWeb - watch the new trailer now. 11.9.18 pic.twitter.com/hKbqN0VsEu
— The Girl in the Spider's Web (@SpidersWebMovie) September 17, 2018
यह फिल्म डेविड फिंचर की 'द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू' का सीक्वल है. फिल्म की कहानी एक कंप्यूटर हैकर (फोय द्वारा निभाए गए किरदार लिसबेथ सैलेंडर) और एक पत्रकार (मिकाएल ब्लोमक्विस्ट) के इर्द-गिर्द घूमती है,
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि ये पांच हॉलीवुड फिल्में हैं बॉलीवुड मूवीज से इंस्पायर्ड ?
जो खुद को जासूसों, साइबर अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों के जाल में फंसा हुआ पाते हैं.