Selena Gomez and Benny Blanco's Wedding Today: मशहूर हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ और उनके बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल आज, यानी 27 सितंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. दोनों अपने प्यार के रिश्ते को हमेशा के लिए एक नया नाम देने वाले हैं. बता दें कि सेलेना ने दिसंबर 2024 में अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "हमेशा के लिए शुरुआत अब होती है."
शादी का वेन्यू और मेहमानों की जानकारी
खबरों के मुताबिक, यह हाई-सिक्योरिटी शादी सांता बारबरा के एक एस्टेट में होगी. इस वीकेंड वेडिंग के लिए परिवार और दोस्तों समेत सभी बड़े मेहमान लॉस एंजेलिस पहुंचना शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मेहमानों को एक आलीशान होटल 'एल एन्कैंटो' में ठहराया गया है, जहां एक रात का किराया 3,500 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) है.
Selena Gomez and Benny Blanco are getting married this weekend. pic.twitter.com/MQrnhofB9R
— Pop Tingz (@ThePopTingz) September 25, 2025
कपल की प्राइवेसी को देखते हुए सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि मेहमानों को भी शादी की लोकेशन के बारे में आखिरी समय तक नहीं बताया जाएगा. उन्हें सीधे वेन्यू पर ले जाया जाएगा. एक सूत्र ने बताया, "इस सीक्रेसी के बावजूद सभी मेहमान बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि यह एक शानदार समय होने वाला है."
TMZ reports that Selena Gomez & Benny Blanco are getting married this Saturday.
(https://t.co/qJCRP5JNGi) pic.twitter.com/mwYmpIIQe7
— Pop Base (@PopBase) September 26, 2025
शादी में शामिल होंगे ये बड़े सितारे
सेलेना और बेनी की शादी में कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. इस लिस्ट में पेरिस हिल्टन, सेलेना के को-स्टार मार्टिन शॉर्ट और स्टीव मार्टिन का नाम शामिल है. सेलेना की सबसे अच्छी दोस्त टेलर स्विफ्ट भी इस शादी का हिस्सा बनेंगी. पहले मेरिल स्ट्रीप के भी आने की खबरें थीं, लेकिन पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आखिरी मौके पर अपना प्लान बदल दिया.
इसके अलावा, सेलेना की दोस्त निकोला पेल्ट्ज़ और उनके पति ब्रुकलिन बेकहम के भी शादी में शामिल होने की अफवाहें हैं.
शादी से पहले, कपल को PETA की तरफ से एक खास तोहफा मिला है. यह बेनी के पसंदीदा स्नैक 'चिप्स और कैवियार' का प्लांट-बेस्ड वर्जन है. इन सभी तैयारियों से साफ है कि यह एक बेहद प्राइवेट और शानदार सेलिब्रेशन होने वाला है, जिसको लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है.












QuickLY