Palash Muchhal-Smriti Mandhana's Wedding: संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना की शादी उनके पिता की अचानक खराब सेहत के चलते स्थगित कर दी गई थी. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का तूफ़ान खड़ा हो गया, जिसमें दावा किया गया कि शादी टलने की वजह ‘चीटिंग’ है और पलाश का नाम दो वेडिंग कोरियोग्राफर्स गुलनाज़ खान और नंदिका द्विवेदी के साथ जोड़ा गया. अब कोरियोग्राफर गुलनाज़ खान ने आगे आकर इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है और सोशल मीडिया पर एक लंबा संदेश साझा करते हुए अपना पक्ष साफ किया है. स्मृति मंधाना की शादी टूटी या सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी? Reddit पर कंस्पिरेसी थ्योरीज़ का बवाल, ‘चीटिंग’ का दावा करने वाली चैट वायरल
गुलनाज़ खान ने क्या कहा?
Gulnaaz Khan's Story about nandika Diwedi (the choreographer) https://t.co/1VVO9i6sZG pic.twitter.com/tHBhUQ6Vd2
— Albert (@Albertbhaiii) November 28, 2025
इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी करते हुए गुलनाज़ ने लिखा, “मैं पिछले कुछ समय से कई तरह की अफवाहें और गलत दावे देख रही हूं. मैं साफ करना चाहती हूं कि इस पूरे मामले में मेरा और मेरी दोस्त नंदिका का कोई भी संबंध नहीं है. किसी को सामाजिक रूप से जानना या उनके साथ फोटो होना इसका मतलब नहीं है कि हम उनके निजी मामलों में शामिल हैं. कृपया सम्मान बनाए रखें और बिना तथ्य जाने निष्कर्ष पर न पहुंचे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.”
क्या हुआ था शादी के दिन?
शादी के दिन स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दिल का दौरा जैसे लक्षणों के चलते सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अगले दिन खुद पलाश मुच्छल को भी भावनात्मक तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. पलाश की मां ने बताया था कि वे स्मृति के पिता के बेहद करीब हैं, इसलिए उन्होंने ही शादी टालने का फैसला लिया. इस बीच, स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सभी एंगेजमेंट और प्री-वेडिंग तस्वीरें और वीडियो हटा दिए, जिसके बाद तमाम अनसुलझी अफवाहें हवा पकड़ने लगीं.
पलाश की कज़िन नीति ताक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की और कहा, “पलाश आज बहुत मुश्किल स्थिति से गुजर रहा है, कृपया बिना सच्चाई जाने उसे गलत मत ठहराएं. उसके लिए दुआ करें.” शादी सिर्फ स्थगित की गई है, रद्द नहीं. दोनों परिवार फिलहाल स्वास्थ्य और मानसिक स्थिरता को प्राथमिकता दे रहे हैं. फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि हालात संभलने के बाद जल्द ही यह जोड़ा नई जिंदगी की शुरुआत करेगा.













QuickLY