कोरोना वायरस के चलते पहले जापानी सेलेब्रिटी की मौत, कॉमेडियन केन शिमुरा ने तोड़ा दम
केन शिमुरा (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in Japan: जापानी कॉमेडियन केन शिमुरा (Ken Shimura) की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. केन शिमुरा कोरोना से संक्रमित थे जिसके चलते बीते काफी समय से अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. रविवार को उनके निधन (Death) की खबर सामने आई जिसके चलते फैंस के बीच शोक की लहर है. केन शिमुरा 70 साल के थे  और वो 1970 के दशक के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन रहे हैं. हाल ही में उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद 19 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, 2016 में उन्हें लंग कैंसर (Lung Cancer) भी था. अपनी कॉमेडी के दम पर उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में जापानी मनोरंजन जगत में राज किया. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ये भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: दक्षिण कोरिया और जापान में कोरोनावायरस का प्रकोप, भारत ने बंद किया वीजा ऑन अराइवल

जापानी सरकार के उच्च प्रवक्ता और चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी Yoshihide Suga ने कहा, "मैं उनके आत्मा की शांति की कामना करता हूं. इस वक्त हम बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं और हम इसकी रोक थाम की पूरी कोशिश कर रहे हैं."

बता दें कि जापान के टोक्यो शहर में रविवार को कोरोना वायरस के 68 मामले देखे गए. जापान में 1800 कोरोना के मामले साने आए हैं और इनमें अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है.