![रैपर एमिनेम ने अपने गाने में विवादित शब्द के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी रैपर एमिनेम ने अपने गाने में विवादित शब्द के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/09/Eminem-784x441-380x214.jpg)
एमिनेम (Photo Credits: Facebook/ Eminem 2018)
लॉस एंजेलिस: रैपर एमिनेम ने अपनी अल्बम 'कामीकाजे' के गाने 'द फॉल' में साथी रैपर टाइलर के लिए उपयोग किए गए विवादित शब्द पर माफी मांग ली है. उन्होंने अपने साथी रैपर के लिए 'होमोफोबिक' शब्द का इस्तेमाल किया था. वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, रेडियो होस्ट स्वे के साथ साक्षात्कार में एमिनेम ने कहा है कि वह मजाक के चक्कर में सीमा पार कर गए.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जिस शब्द का मैंने उस गाने में प्रयोग किया है, वह सीमा से परे था क्योंकि मुझे लगता है कि इससे मैंने उन्हें ठेस पहुंचाई है. मुझे लगता है कि ऐसा करके मैंने और भी लोगों को दुख पहुंचाया है."