पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क (New York) में अपना इलाज करा रहे अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तबियत अब पहले से काफी बेहतर है और वो जल्द भारत वापस लौट सकते है. उनकी वापसी का इंतजार हर कोई कर रहा है. ऋषि कपूर का आज 67वां जन्मदिन है. फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले ऋषि कपूर ठीक होकर दोबारा बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने को बेक़रार हैं. क्योंकि ऋषि अपने चाहनेवालों से ज्यादा दूर नहीं रह सकते. तो वहीं ऋषि कपूर के चाहनेवाले भी अपने इस स्टार को बेहद पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) भी ऋषि कपूर के बड़े फैन (Fan) हैं.
इस बात का खुलासा ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' (Khullam Khulla) में किया है. इस बायोग्राफी (Biography) में ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद से उनकी मुलाकात 1988 में दुबई में हुई थी. हालांकि उस वक्त वो सिर्फ एक गैंगस्टर (Gangster) के तौर पर जाना था. लेकिन 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट (Mumbai Blast) के बाद दाऊद देश के लिए खतरा माना जाने लगा. यह भी पढ़े: ऋषि कपूर ने अनुपम खेर की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली' की लॉन्च
अपनी इस किताब में ऋषि कपूर ने दाउद के साथ अपनी मुलाकात के किस्से को याद करते हुए लिखा है कि '1988 में मैं अपने दोस्त बिट्टू आनंद के साथ दुबई पहुंचा था, एयरपोर्ट से बाहर जाते वक्त एक अजनबी मेरे पास आया और मुझे फोन पकड़ाते हुए बोला कि दाऊद साहब बात करेंगे. उस वक्त उन्होंने मेरा हाल पूछते हुए किसी भी चीज को जरूरत पर मदद की बात कही थी.
ऋषि कपूर आगे बताते है कि कुछ समय के बाद दाउद के राइट हैंड बाबा ने उन्हें बताया कि दाऊद उनके साथ चाय पीना चाहते हैं. जिसके बाद ऋषि उनसे मिलने पहुंचे हालांकि वो इस मुलाकात से पहले डरे हुए थे. लेकिन जब वो दाउद से मिले तो काफी रिलैक्स हो गए. इस मुलाकात के दौरान दाउद ने उन्हें को बताया कि उनकी फिल्म 'तवायफ' काफी पसंद आई क्योंकि उसमें उनका नाम दाऊद था. इसके साथ ही दाउद ने उनसे कहा कि वो राजकपूर, शमी कपूर और शशि कपूर सहित दिलीप कुमार को बहुत पसंद करते हैं.
हालंकि उस समय ऋषि को पता नहीं था कि आगे चलकर यही दाउद देश के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश करेगा.