न्यूयॉर्क : दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने यहां अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली' को लॉन्च किया. अपने मित्र ऋषि कपूर द्वारा अपनी आत्मकथा को रिलीज किए जाने को लेकर अनुपम काफी रोमांचित थे और उन्होंने ऋषि के बारे में कहा, "वह न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अपने संघर्ष और बीमारी से उबरने में साहस और आशा का प्रतीक भी हैं."
इस समारोह में शो 'निउ एम्सटरडम' के अपने दोस्तों के आने से अनुपम खेर ने उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. अनुपम ने कहा, "मेरी किताब न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास में लॉन्च हुई और इस दौरान न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास के महानिदेशक संदीप चक्रवर्ती भी मौजूद रहे.
It was pure joy, love, warmth & happiness at the launch of my autobiography in @IndiainNewYork. Thank you @chintskap for your magnanimity. You are a real life HERO too. #NeetuKapoor for your grace. #RyanEggold @janeymontgomery for your love.🙏😍 #LessonsLifeTaughtMeUnknowingly pic.twitter.com/oQwsWpYaEx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 10, 2019
यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने इंस्पिरेशनल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर सांझा किया सफलता का मूल मंत्र
यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था." अपने तीन दशक लंबे करियर में अनुपम ने कई भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया. वह एक प्रेरक वक्ता भी हैं.