फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अब कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक के खिलाफ हैदराबाद (Hyderabad) के कुकटपल्ली क्षेत्र (Kukatpally area) में एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. व्यक्ति ने कहा कि ऋतिक 'कल्ट.फिट' (Cult. fit) के ब्रैंड एम्बेसडर हैं इसके प्रचार में उन्होंने जो वादे किए हैं, उसे पूरा नहीं किया गया जबकि लोगों से पूरे पैसे भी वसूले गए हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया, ऋतिक के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शेषाद्रीनगर के रहिवासी शशिकांत (Shashikant) ने 22 जून को केपीएचबी पुलिस (KPHB Police) में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने कल्ट.फिट नाम की फिटनेस चैन को जॉइन किया था. ऋतिक रोशन इसके ब्रैंड एम्बेसडर (brand ambassador) हैं. इस फिटनेस चैन को जॉइन करने के लिए उन्होंने 17,490 रूपए (एक साल की डिस्काउंटेड फी) भरे थे.
लेकिन फिटनेस चैन लोगों को वो सुविधा नहीं दे पाई जिसका इन्होंने वादा किया था. शिकायत के अनुसार, उन्हें अनलिमिटेड वर्कआउट सेशन ऑफर नहीं किया गया था. तकरीबन 1,800 लोगों ने इसके एनरोल किया था और इनके पास लोगों के लिए उपयुक्त कारपेट एरिया भी नहीं था जहां एक्सरसाइज की जा सके.
अपनी शिकायत में शशिकांत ने ये भी कहा कि वर्कआउट सेशन तीन दिन लगातार नहीं दिया गया और साथ ही कुकटपल्ली सेंटर के कर्मचारियों ने भी दुर्व्यवहार किया. इसके चलते ग्राहकों को मानसिक तनाव झेलना पड़ा है.
इस केस को लेकर अब ऋतिक और फिटनेस सेंटर के तीन डायरेक्टर्स मुकेश बंसल, अंकित नागोरी और शानमुगावेल मणि सुबैय्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.