'वेलकम' (Welcome) और 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) को समय पर टीडीएस (TDS) का भुगतान न करने के जुर्म में मुंबई (Mumbai) की एक अदालत ने 3 महीने कठोर कारावास की सजा सुनाई है. फिरोज को वर्ष 2009-2010 के लिए टीडीएस कटौती के रूप में 8.56 लाख रूपए अदा करने थे लेकिन उन्होंने इसका समय से भुगतान नहीं किया.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (Additional Chief Metropolitan Magistrate) आर एस सरकाले ने फिरोज को आयकर कानून उपयुक्त धाराओं के तहत दोषी पाया और उन्हें ये सजा सुनाई गई. अब इस विवाद के मीडिया में आने के बाद फिरोज ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा, "मैं मानता हूं कि मैंने टैक्स भरने में देरी कर दी लेकिन मैंने सभी इंटरेस्ट और फाइन के साथ अपने टैक्स का भुगतान कर दिया था. मुझे बताया गया कि मेरा बकाया टैक्स अब अदा कर दिया गया है और फिर मुझे ये फैसला सुनाया जाता है. मैं हैरान हूं लेकिन न्यायपालिका पर मुझे भरोसा है."
फिरोज ने आगे कहा, "आगे सब भगवान पर निर्भर है. हम इस मामले को दूसरे अदालत में ले जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा. मैं ऐसा पहला इंसान नहीं हूं जिससे टैक्स अदा करने में देरी हुई है. मैं एक जिम्मेदार निर्माता हूं जिसपर कई सारी आर्थिक जिम्मेदारियां हैं."
बात करें फिल्मों को तो खबर है कि फिरोज जल्द ही अपनी कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' का तीसरे पार्ट लेकर दर्शकों के सामने पेश होंगे.