सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी के एक्टर मोहित रैना ने धारा 370 के हटाए जाने पर इस तरह जाहिर की खुशी
मोहित रैना (Image Credit: Instagram)

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कल राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया. इस विधेयक के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख (Ladakh) दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. इस खबर के बाद से ही लोग मोदी सरकार के फैसले पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म उरी के एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने भी भारत सरकार के अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने के फैसले का स्वागत किया है.

मोहित रैना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि "भारतीय संविधान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. यह मामला काफी काफी समय से लंबित था. घाटी के आम लोगों को अब शिक्षा और नौकरी जैसे मूल अधिकार मिल पाएंगे." यह भी पढ़े:  जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर टीवी क्वीन एकता कपूर ने कहा- उम्मीद करूंगी कश्मीर सुरक्षित रहे

अभिनेता ने आगे कहा, "यह आंदोलन सिर्फ कश्मीर को सही वजहों के साथ आगे लेकर आएगा. निवेशक आम आदमियों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही युवा दुर्भावनापूर्ण विचारों को फैलाने वाले लोगों का शिकार नहीं होंगे, जिससे राज्य में हिंसा कम होगी।"

'उरी' के अभिनेता ने आगे कहा, "लाखों भारतीयों और सैनिकों के बलिदान के बाद, आज 30 साल बाद आज हम माननीय प्रधानमंत्री की वजह से इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने हैं."

(IANS Input)