आगामी फिल्म 'बैजू बावरा' (Baiju Bawra ) में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) पहली बार संगीत पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगे. यह फिल्म दो गायकों की कहानी पर आधारित है, जिसमें करीब दर्जनभर गाने होंगे. ऐसे में भंसाली का कहना है कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, "साल 1952 में आई फिल्म 'बैजू बावरा' में संगीत की जिन ऊंचाईंयों को नौशाद साब ने छुआ था, मैं उसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं. उनकी ऊंचाईयों को छूना नामुमकिन है."
हालांकि निर्देशक ने अपनी फिल्म 'रामलीला' (2013) से आधिकारिक तौर पर म्यूजिक कंपोज करना शुरू किया था. कथित तौर पर भंसाली इस फिल्म से एक नई आवाज को इंडस्ट्री से परिचित करा सकते हैं, जिसकी आवाज उनके संस्करण की 'बैजू बावरा' में जान डाल सकती है. वहीं महिला गायिका को लेकर भंसाली ने कहा कि लता मंगेशकर की आवाज जैसी आवाज लाना लगभग नामुमकिन है.
वैसे खबर है कि इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह को कास्ट किया जा सकता है. ऐसे में ये दोनों की एक साथ चौथी फिल्म करते दिखाई देंगे. वैसे इसके पहले भंसाली आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' करेंगे जो अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ पहली बार भंसाली प्रोड्क्शन्स ने जयंतीलाल गाडा के पेन इंडिया लिमिटेड के साथ सहयोग किया है." फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.