बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जार कुंदर (Czar Kunder) की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैंप पर जाने के बाद मानों वो उन्हें भूल ही गए हैं. फराह ने जार की एक क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ते थे और अब तो वो उन्हें पूछना ही भूल गए हैं.
फराह ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके लिखा, "मेरा बेटा जो अपनी मां को छोड़कर कैंप नहीं जाना चाहता था अब वहां जाने के बाद गजनी (Ghajni) ही बन गया है!!! ना कोई कॉल ना कोई मैसेज...धन्य है किसी ने उसकी फोटो मुझे भेजी...वो बिलकुल खुश दिख रहे हैं और वाकई मुझे जरा भी मिस नहीं कर रहे हैं."
फराह की इस फोटो पर कई सारे सेलिब्रिटीज ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए कहा कि वो उनका दर्द समझ सकते हैं.
उन्होंने बेटे जार की एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वो कैंप के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए फराह ने बताया था कि उनका बेटा अपने पहले टाउन कैंप के लिए जा रहा है.
जार के अलावा फराह को दो और बेटे हैं जिनका नाम अन्या कुंदर (Anya Kunder) और दिवा कुंदर (Diva Kunder) है. बात करें फिल्मों की तो फराह ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) के लिए बतौर कोरियोग्राफर काम किया है.













QuickLY