नयी दिल्ली, 1 मई : प्रख्यात सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी (Pandit Devabrata Chaudhary) का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके बेटे प्रतीक चौधरी ने यह जानकारी दी. वह 85 वर्ष के थे. प्रतीक ने देबू चौधरी के नाम से प्रसिद्ध, अपने पिता के निधन की जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी.
उन्होंने लिखा, “मेरे पिता, सितार के दिग्गज, पंडित देबू चौधरी...नहीं रहे. उन्हें कोविड के साथ ही मनोभ्रंश की जटिलताओं के साथ भर्ती कराया गया और उन्हें आज (एक मई, 2021) मध्यरात्रि के आस-पास आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था..जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका....सभी प्रयासों और प्रार्थनाओं के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.” सितारवादक के परिवार में उनके बेटे प्रतीक, बहू रूना और पोती रयाना तथा पोता अधिराज हैं. यह भी पढ़ें : Actor Bikramjeet Kanwarpal Passes Away: एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड-19 के कारण हुआ निधन, निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
उनकी नाजुक स्थिति को लेकर संकट का एक संदेश (एसओएस) ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. उनके प्रशंसकों के संदेश के बाद, चौधरी को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ गई. भारत के प्रख्यात सितारवादकों में से एक, चौधरी संगीत के सेनिया घराना से थे. उन्हें पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.