नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज, कई फिल्मों में बिखेर चुके हैं अपनी आवाज का जादू
सिंगर मोहम्मद अजीज (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) का मंगलवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 64 वर्षीय मोहम्मद अजीज सोमवार की रात कोलकाता में थे, जिसके बाद मंगलवार को वे मुंबई के लिए रवाना हुए, लेकिन दोपहर में करीब 3 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मुंबई लौटते समय एयरपोर्ट पर उनके हार्ट में तकलीफ शुरु हुई, जिसके बाद उनका ड्राइवर उन्हें नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) ले गया और मोहम्मद अजीज की बेटी को इस घटना की जानकारी दी, लेकिन अफसोस कि अस्पताल पहुंचने के चंद मिनटों बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि अजीज ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'मर्द' से किया था. उन्होंने इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'मैं हूं मर्द तांगेवाला' में अपनी आवाज दी थी और उन्हें अनु मलिक ने हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में ब्रेक दिया था. बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले अजीज ने बंगाली, उड़िया और दूसरी कई भाषा की फिल्मों के लिए सिंगिंग किया है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म से प्लैबैक सिंगिंग की शुरुआत करने के बाद अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार गायिकी के लिए मशहूर मोहम्मद अजीज के निधन से यकीनन बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.