Exclusive: अमिताभ बच्चन-इमरान हाश्मी स्टारर ‘चेहरे’ में कृति खरबंदा को रीप्लेस करेंगी अंकिता लोखंडे?
अंकिता लोखंडे और कृति खरबंदा (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'चेहरे' (Chehre) को लेकर हाल ही में खबर आई कि इसकी फीमेल लीड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने इस प्रोजेक्ट से एग्जिट ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कृति के नखरों से फिल्म के मेकर्स परेशान थे. इतना ही नहीं, फिल्म के लिए कृति के पास डेट्स मौजूद नहीं हे जिसके कारण उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल नहीं किया जा सका. अब इस प्रोजेक्ट से कृति की एग्जिट के बाद खबर आ रही है फिल्म के मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं. ऐसे में इसके लिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मौनी रॉय (Mouni Roy) को अप्रोच किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने अपने दफ्तर में मौनी और अंकिता, इन दोनों ही एक्ट्रेस से बारी-बारी से मुलाकत की. मौनी के साथ उनकी मीटिंग जहां चंद मिनटों में खत्म हो गई वहीं अंकिता के साथ डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक मीटिंग चली. ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में अंकिता के कास्ट किए जाने के चांसेज ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन ने कृति खरबंदा को ‘चेहरे’ की सेट पर ‘मोहतरमा’ कह कर बुलाया, जानें वजह

वैसे बता दें कि नई एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर फिल्म की टीम की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. 'चेहरे' एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसे अप्रैल, 2020 की रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है.