अनोप जलोटा और जसलीन मथारू इन दिनों ‘बिग बॉस 12’ और अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस शो की ओपनिंग में जसलीन और अनूप ने सलमान खान के सामने अपने अफेयर का खुलासा किया. अब जसलीन एक साथ अनूप को रिश्ते को लेकर उनकी एक्स-वाइफ सोनाली राठोड से बात की गई.
स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में जब सोनाली को अनूप और जसलीन के बारे में बाते गया तो वो कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा, “मैं अपने एक्स-हसबैंड के बारे में क्यों बात करूं. नहीं मैंने बिग बॉस 12 नहीं देखा है.” इतना कहकर सोनाली शांत हो गईं. इसके बाद आगे उन्होंने कहा, “देखिए मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हूं. अनूप के लिए मैं बस यही कहूंगी कि उनके साथ मेरी बेस्ट विशेस हैं.”
आपको बता दें कि खुद जसलीन के पिता केसर मथारू ने भी कहा कि वो अनूप और जसलीन के रिलेशनशिप के लिए उन्हें मंजूरी नहीं देंगे. वो उन दोनों का बहुत सम्मान करते हैं. ये भी बता दें कि जब से अनूप एयर जसलीन के रिश्ते का खुलासा हुआ है, केसर मथारू को धमकियां भी आने शुरू हो गई हैं. हाल ही में उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें कहा गया, “अगर हमारी बेटी (जसलीन) होती तो काट के रख देते.”
बात करें सोनाली राठोड की तो अनूप से अलग होने के बाद उन्होंने रूप कुमार राठोड से शादी कर ली.