नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में खतरनाक रॉ एजेंट बने इमरान हाशमी, बार्ड ऑफ ब्लड का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
(Photo Credits: Netflix)

गुरूवार सुबह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का एक वीडियो सामने आया. जिसमें शाहरुख खान उनसे लगातार सवाल पूछते दिखाई देते हैं. लेकिन इमरान हाशमी कुछ नहीं कहते हैं. वीडियो में शाहरुख की कई फिल्मों का जिक्र भी किया गया है. इसे देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. अंत में इमरान खुद को 'बार्ड ऑफ ब्लड' (Bard Of Blood) बताते हैं. दरअसल ये शाहरुख खान प्रोडक्शन रेड चिलीज (Red Chillies) में बनी वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड का प्रमोशन था. जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिलेगा.

ऐसे में अब बार्ड ऑफ ब्लड का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. जिसमें इमरान हाशमी, सोबिता धुलिपला और विनत कुमार मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. ये सभी रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे. जो पाकिस्तान में एक अहम मिशन के लिए जाते हैं. जहां वो अलग-अलग चुनौतियों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए ये खास ट्रेलर. यह भी पढ़े: Bard Of Blood: शाहरुख खान इमरान हाशमी से कर रहे हैं पूछताछ, देखें ये मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि 'बार्ड ऑफ ब्लड' में इमरान हाशमी के अलावा कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और अमायरा दस्तूर जैसे कलाकर भी अहम रोल में है. रिभु दासगुप्ता ने इस सीरीज का निर्देशन किया है और यह सीरीज 27 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. सात एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी लेखक बिलाल सिद्दीकी की बेस्टसेलिंग किताब पर आधारित है.