जानिए कौन है रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली जिसके साथ ट्रम्प ने कर दी पीएम मोदी की तुलना
(Image Credit: Getty Images)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय अमेरिकी (America) यात्रा पर हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहे तनाव के साथ-साथ दुनियाभर के कई अहम मुद्दे चर्चा में हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के सत्र में एक बार फिर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की मुलाकात हुई. दोनों एक बार फिर दूसरे की तारीफ करते दिखाई दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी (Narendra Modi) की तुलना अमेरिका के मशहूर पॉप स्टार एलविस प्रेस्ली (Elvis Presley) की. ट्रम्प ने कहा कि मोदी एल्विस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह महान व्यक्ति और महान नेता हैं. मुझे याद है, भारत पहले बहुत बदहाल था, वहां बहुत लड़ाइयां थीं और वह सबको साथ लेकर चले, एक पिता की तरह सबको साथ लेकर चले और उन्हें 'भारत का पिता' कहा जा सकता है. वह एलविस प्रेस्ली की तरह हैं. वह एलविस के अमेरिकी वर्जन की तरह हैं. लोग (एनआरजी में मौजूद लोग) सच में प्रधानमंत्री से प्यार करते हैं और यह अच्छी चीज है. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान हुए UNGA 2019 के दौरान गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च, पीएम मोदी पांचवे नंबर पर

बात अगर एलविस प्रेस्ली की करे तो दुनिया उन्हें रॉक एंड रोल किंग के तौर पर जानती हैं. एलविस प्रेस्ली अंदाज लोगों को अपना दीवाना बना लेता था. महज 42 साल में ही दुनिया को अलविदा कर देने वाले एलविस प्रेस्ली का ही करिश्मा था जो कई पीढियां उनकी दीवानी है.

 

View this post on Instagram

 

“Yea uh-huh” 🎤🕺🏻#Elvisforever #Aloha

A post shared by Elvis Presley (@elvis) on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी एलविस प्रेसली के दीवानों की कमी नहीं थी. मशहूर स्टार शम्मी कपूर भी उनसे काफी इंस्पायर्ड रहे. शमी कपूर के डांस मूव्स, लुक्स, स्टाइल हर चीज में एलविस प्रेसली की झलक दिखाई देती थी. जबकि 1968 में आई राजेंद्र कुमार की फिल्म झुक गया आसमान का पॉपुलर गाना ‘कौन है जो सपनों में आया’ का संगीत एलविस के पॉपुलर सॉन्ग हू मेक्स माए हार्टबीट लाइक थंडर से मिलता है.