न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शामिल होने अमेरिका गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गूगल (Google) पर भी छाए हुए है. वह इस महासभा में शामिल वर्ल्ड लीडर्स की तुलना में सबसे अधिक खोजे गए नेताओं में से एक है. Google ट्रेंड्स द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस सूची में सबसे ऊपर है. जबकि पाकिस्तान के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) दूसरे और तीसरे स्थान पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) हैं. चौथे स्थान पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) हैं और पांचवें स्थान पर पीएम मोदी हैं.
न्यूयॉर्क में हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 74वें अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन क्षेत्रीय विकास, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद विरोधी पर केंद्रित रहा. वहीं इस दौरान जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के फैसले को इंटरनेशनल मुद्दा बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि वह नाकाम रहे.
Here are the most searched #UNGA leaders pic.twitter.com/yPSwCxqnLF
— GoogleTrends (@GoogleTrends) September 24, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने महासभा की बैठक से अलग कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की और आपसी संबंधों पर चर्चा की. न्यूयॉर्क में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहा हैं. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेदों को दूर करने और दोतरफा वाणिज्य को आगे ले जाने के लिए व्यापारिक पैकेज पर बातचीत चल रही है. इससे पहले ट्रंप ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंक पर भारत का समर्थन किया था और कहा था कि मोदी मामले से निपट लेंगे.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी की दो टूक, ट्रंप से कहा- जबतक पाकिस्तान कोई ठोस कदम नहीं उठता तबतक नहीं होगी बातचीत
पीएम मोदी यूएनजीए के इतर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर चुके है.