Throwback: दिवाली पर लहंगे के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर ट्रोल हुईं थी दिशा पटानी, फैंस ने किए थे गंदे कमेंट्स

पिछले साल दिशा ने ट्रेडिशनल लहंगा पहनकर हाथ में दिया लिए हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो में दिशा ने ऊपर स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी. उनकी इस फोटो को देखने के बाद लोग भड़क उठे थे.

दिशा पटानी (Photo Credits: Instagram/ Facebook)

Disha Patani Hot Pics: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ी रहती है. दिशा अक्सर इंटरनेट पर स्पोर्ट्स ब्रैंड्स के अंडरगारमेंट्स (Undergarments) का प्रचार करती हुई नजर आती हैं. ऐसे में वो अंडरगारमेंट्स में अपनी कई सारी हॉट फोटोज (Hot Photos) और वीडियोज पोस्ट (Hot Videos) करती रहती हैं. दिशा के इंस्टाग्राम पर उनके सेक्सी पिक्चरर्स (Sexy Pictures) की भरमार है. इसके चलते जहां वो इंटरनेट पर खूब पसंद की जाती हैं वहीं उन्हें कई बार ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. पिछले साल दिशा के साथ दिवाली के मौके पर कुछ ऐसा ही हुआ था.

आपको याद दिलाएं कि पिछले साल दिशा ने ट्रेडिशनल लहंगा पहनकर हाथ में दिया लिए हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो में दिशा ने ऊपर स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी. उनकी इस फोटो को देखने के बाद लोग भड़क उठे थे. लोगों ने कहा कि इस तरह से एक्स्पोजिंग (Exposing) कपड़े पहनकर दिशा इस त्योहार का अपमान कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिशा पटानी ने लहंगे के साथ पहना ब्रा, भड़के इंटरनेट यूजर्स ने फोटो के साथ किया ऐसा काम

इसी बात को लेकर दिशा को जमकर ट्रोल किया गया और यूजर्स ने उनके पोस्ट पर कई गंदे कमेंट्स भी किए थे. उस दौरान एक यूजर ने उनकी फोटो को ठीक करते हुए उन्हें पूरा कपड़े पहना दिए और उसे इंटरनेट पर वायरल किया गया.

हालांकि इतनी नकारात्मकताओं के बावजूद दिशा ने हार नहीं मानी वो आज भी उसी कॉन्फिडेंस के साथ अपनी एक से बढ़कर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिशा ने इंस्टाग्राम और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पोस्ट को शेयर किया था जिसमें उनके हाथ में एकता की तरह ही अंगूठी और मालाएं देखने को मिली.

इस फोटो को देखने के बाद अब फैंस के मन में दिशा के अगले प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि दिशा एकता कपूर की किसी बायोपिक फिल्म में उनका रोल निभाने जा रही हैं? हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई सफाई सामने नहीं आई है.

Share Now

\