मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर ‘‘गडकरी’’ (Gadkari) नामक फिल्म बनाने वाले नागपुर के निर्देशक अनुराग भुसारी (Anurag Bhusari) का कहना है कि फिल्म ‘प्रचार’ नहीं है बल्कि उनके जीवन से जुड़े तथ्यों, घटनाओं का उसमें उल्लेख है. फिल्म का ट्रेलर हाल में यूट्यूब पर जारी किया गया और अनुराग का कहना है कि संतुलित दृष्टिकोण के साथ मंत्री की जिंदगी पर फिल्म बनायी गयी है.
अनुराग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूर्व में भी (नेताओं के जीवन पर) कई फिल्में बनी हैं जिसके बारे में लोग कहते हैं कि वह प्रचार-प्रसार था. लेकिन, मैं दर्शकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि मैंने केवल तथ्यों को दिखाया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह दिखाने की कोशिश नहीं की है कि नितिन गडकरी कितने अच्छे व्यक्ति हैं बल्कि मैंने उनके संघर्ष को दिखाया है. मैंने उनसे जुड़े तथ्यों और घटनाओं को दिखाया है.’’
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने दी चेतावनी, कहा- कोई जातिवाद की बात करेगा तो उसकी पिटाई होगी
हमने उनकी जिंदगी, राजनीतिक यात्रा, उनके केंद्रीय मंत्री बनने तक की कहानी बयां की है. हालिया समय में राजनेताओं पर कई फिल्में बनी है. कुछ दिन पहले ‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (Accidental Prime Minister) फिल्म आयी थी. इसमें अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार अदा किया. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर ‘ठाकरे’ (Thackeray) फिल्म आयी है.
अभिनेता विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित एक फिल्म कर रहे हैं. अभी इसकी शूटिंग हो रही है. फिल्म बनाने से पहले उन्होंने क्या गडकरी से इजाजत ली थी इस बारे में अनुराग ने कहा, ‘‘हमने कभी उनसे अनुमति नहीं मांगी लेकिन उनकी पत्नी कंचन गडकरी से मेरी बात हुई थी और हम मंत्री के बचपन के दोस्त से मिले थे.’’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह फिल्म से परिचित हों, लेकिन मेरी उनसे इस बारे में बात नहीं हुई है.