दिया मिर्जा ने किया खुलासा, कहा- बचपन में स्टॉकर करता था मेरा पीछा

अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया जब उन्होंने किसी स्टॉकर (पीछा करने वाला या हमेशा नजर रखने वाला) का सामना किया था. दिया ने कहा, "जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने भी एक स्टॉकर का सामना किया था.

मनोरंजन IANS|
दिया मिर्जा ने किया खुलासा, कहा- बचपन में स्टॉकर करता था मेरा पीछा
दिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया जब उन्होंने किसी स्टॉकर (पीछा करने वाला या हमेशा नजर रखने वाला) का सामना किया था. दिया ने कहा, "जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने भी एक स्टॉकर (Stalker) का सामना किया था. मैंने उसका सामना करते हुए उससे उसका नाम पूछा.

उस वक्त उस लड़के के पास कare on Facebook">

मनोरंजन IANS|
दिया मिर्जा ने किया खुलासा, कहा- बचपन में स्टॉकर करता था मेरा पीछा
दिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया जब उन्होंने किसी स्टॉकर (पीछा करने वाला या हमेशा नजर रखने वाला) का सामना किया था. दिया ने कहा, "जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने भी एक स्टॉकर (Stalker) का सामना किया था. मैंने उसका सामना करते हुए उससे उसका नाम पूछा.

उस वक्त उस लड़के के पास कोई जवाब नहीं था. किसी को भी ऐसे लोगों से घबराने या इनके बारे में किसी को बताने से डरना नहीं चाहिए. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. यह उस समस्या को खत्म करने की क्षमता के साथ हमें सशक्त बनाता है और इससे एक बड़ा बदलाव भी आता है. इस तरह की चीजें बंद होनी चाहिए."

दीया का मानना है कि सुरक्षा सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "पितृसत्तात्मकता और दिमाग में मौजूद रूढ़िगत सोच के साथ यह काफी कुछ है. हिंसा की अभिव्यक्ति शारीरिक दुष्कर्म का एक भयावह मोड़ ले सकती है. किशोरों को भी इस तरह की हिंसा और घृणित अपराधों को करते हुए देखना मुझे स्तब्ध कर देता है."

उन्होंने गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रेन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखी जिसकी दीया एंबेसडर हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel