धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा मालिनी (Hema Malini) को लेकर किए अपने झाड़ू (broom) वाले कमेंट पर माफी मांगी है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की और अपने मजेदार अंदाज में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. धर्मेंद्र द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई अपनी फोटो में वो हाथ जोड़े बैठे नजर आए. इस फोटो को शेयर करके उन्होंने लिखा, "कुछ भी कह बैठता हूं....कुछ भी कल भावना को...कुछ भी समझ बैठते हैं यार लोग...ट्वीट बादशाह. कुछ भी किया....बात झाड़ू की भी...तौबा तौबा...कभी ना करुंगा. हम का माफी दई दो मालिक."
धर्मेंद्र के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं और इसे लाइक भी कर रहे हैं.
Kuchh bhi keh baithta hoon ....... kuchh bhi KI bhawna ko.... . Kuchh bhi samajh baithte hain yaar log .....TWEET BADSHAH🙏.kuchh bhi kiya .....baat झाड़ू की bhi ....tauba tauba .....kabhi na karon ga 🙏हम का माफ़ी दई दो मालिक🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/sKwtMxA922
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 17, 2019
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल (viral) हुआ था जिसमें वो स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाती हुई नजर आईं. इस वीडियो को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. एक यूजर ने इसपर धर्मेंद्र से सवाल करते हुए पूछा, "सर, मैडम ने ऐक्चूअली कभी ज़िंदगी में झाड़ू उठायी क्या?"
Haan films main , mujhe bhi अनाड़ी लग रहीं थीं . मैं ने मगर बचपन में , अपनी माँ का हमेशा हाथ बटाया है । मैं झाड़ू में माहिर था । I love cleanliness 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 14, 2019
इसपर धर्मेंद्र ने जवाब दिया, "हां फिल्म्स में, मुझे भी अनाड़ी लग रहीं थीं. मैंने मगर बचपन में, अपनी मां का हमेशा हाथ बताया है. मैं झाड़ू में माहिर था. मुझे स्वच्छता पसंद है."
धर्मेंद्र ने अब अपने इसी ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और ये भी कहा कि अब वो झाड़ू की बात कभी नहीं करेंगे.