चक्रवाती तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) की वजह से ओडिशा (Odisha) में भारी बारिश हो रही है और साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. खबरों की माने तो अभी तक तूफान की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ओडिशा के लोगों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी तूफान 'फानी' को लेकर ट्वीट किया है.
विराट कोहली ने लिखा कि, "तूफान के कारण फंसे हुए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. कृपया सुरक्षित रहें." अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट कर लिखा कि, "सभी लोगों की सुरक्षा के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं." इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी लोगों की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी है. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
Praying for everyone affected by #CycloneFani. Stay safe #Odisha
— Virat Kohli (@imVkohli) May 3, 2019
Prayers for all in the path of #CycloneFani.
Stay safe. 🙏
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 3, 2019
Prayers for the safety of everyone in the area that could be affected by #CycloneFani 🙏🏽 Stay safe & keep the emergency numbers handy. #GodBless
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 3, 2019
Prayers for the safety of everyone in the area that could be affected by #CycloneFani 🙏🏽 Stay safe & keep the emergency numbers handy. #GodBless
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 3, 2019
My prayers with people of Odisha, Andhra Pradesh and West Bengal. Stay indoors and help each other #CyloneFani
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) May 3, 2019
आपको बता दें कि तूफान 'फानी' का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी नजर आ सकता है. तूफान की वजह से 223 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है और रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.