फिल्म 'इंशाअल्लाह' के लिए सलमान खान और संजय लीला बंसाली 20 साल बाद आए साथ
इन दिनों सलमान खान फिल्म भारत की आखिर की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के बाद सलमान अपनी नई फिल्म की शुरुआत करेंगे. सलमान खान और संजय लीला भंसाली 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म के 20 साल बाद एक साथ काम करेंगे...
इन दिनों सलमान खान फिल्म भारत की आखिर की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के बाद सलमान अपनी नई फिल्म की शुरुआत करेंगे. सलमान खान और संजय लीला भंसाली 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म के 20 साल बाद एक साथ काम करेंगे. ये फिल्म साल 1999 में आई थी, जो काफी हिट हुई थी. संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने की बात खुद सलमान खान ने कही है. उन्होंने ये जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर दी है.
अपने ट्वीट में सलमान खान ने लिखा, 20 साल बाद वो और संजय लीला भंसाली एक साथ फिल्म 'इंशाअल्लाह' में काम करने वाले हैं. संजय के साथ दुबारा काम करने से मैं बहुत खुश हूं.' अपने इस पोस्ट के जरिए सलमान ने बताया कि फिल्म में आलिया भट्ट भी उनके साथ काम करने वाली हैं. आलिया भट्ट का सितारा इस वक्त बुलंदियों पर है, बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की नजर उन पर है. आलिया के लिए ये पहला मौका होगा जब वो संजय लीला भंसाली जैसे बड़े बैनर तले बन रही फिल्म और सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करेंगी.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट बदली, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
52 साल के सलमान खान 26 साल की आलिया के साथ फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों की उम्र में 25 साल का फर्क है. ये पहली फिल्म होगी जब सलमान और आलिया एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे.