फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट बदली, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म पोस्टर,

पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर बनी फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्ख़ियों में है. जबसे फिल्म के मेकर्स ने विवेक ओबेरॉय के 9 लुक का खुलासा किया है तबसे इस फिल्म से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं. अब आपको इस फिल्म का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मेकर्स ने फिल्म को एक हफ्ते पहले ही रिलीज करने का फैसला कर लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली थी लेकिन,अब 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज होगी.

फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने कहा कि पब्लिक डिमांड की वजह से एक हफ्ते पहले ही फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया गया है. इस फिल्म को लेकर लोगों में प्यार और एंटीसिपेशन है इसलिए वो लोगों को और इंतेजार करवाना नहीं चाहते. ये 1.3 बिलियन लोगों की कहानी है और मैं इसे दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता. ” इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार (Omung Kumar) हैं. फिल्म में नरेन्द्र मोदी की जिंदगी की शुरूआती यात्रा से लेकर उनके पीएम बनने के पूरे सफर को दिखाया गया है. फिल्म का पहला लुक और पोस्टर जनवरी में रिलीज किया गया था. रिलीज होते फिल्म के पोस्टर और फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में रतन टाटा की भूमिका में नजर आएंगे बोमन ईरानी

फिल्म में विवेक ओबेरॉय, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतिन करेकर, रमाकांत दायमा, अक्षत आर. सलूजा, जिमेश पटेल और दर्शन कुमार महत्त्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे.