
Maha Kumbh 2025: कोल्डप्ले के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी पार्टनर डकोटा जॉनसन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. हाल ही में दोनों प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान देखे गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह सेलिब्रिटी कपल कार में बैठे नजर आ रहा है. खास बात यह रही कि दोनों ने भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए भगवा वस्त्र धारण किए थे. जैसे ही पपराज़ी ने उन्हें घेरा, क्रिस और डकोटा ने खुशी-खुशी कैमरे की तरफ हाथ हिलाया. प्रयागराज की भीड़ के बीच उनका यह आध्यात्मिक दौरा फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन की आध्यात्मिक यात्रा
क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन 16 जनवरी 2025 को भारत पहुंचे थे. इस दौरान कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने शानदार कॉन्सर्ट किए. 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल शो में क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति गीत गाकर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने भारत को सलाम करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.
प्रयागराज में क्रिस मार्टिन और उनकी पार्टनर डकोटा जॉनसन
View this post on Instagram
इससे पहले, कपल को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया था, जहां उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी मौजूद थीं. डकोटा जॉनसन ने इस दौरान भगवा दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ था. इसके अलावा, दोनों ने मुंबई के श्री बाबुलनाथ मंदिर में भी दर्शन किए. इस दौरान डकोटा ने सिर पर दुपट्टा डालकर श्रद्धा भाव दिखाया, जबकि क्रिस मार्टिन ने पेस्टल ब्लू कुर्ता और रुद्राक्ष माला पहनी थी. डकोटा ने मंदिर में नंदी के कान में कुछ फुसफुसाया, जिसे मान्यता के अनुसार, सच्चे मन से मांगी गई इच्छा पूरी होती है.