अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0' को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है. इस फिल्म को लेकर अब मोबाइल कंपनियों (Mobile Companies) ने आपत्ति जताई है. दरअसल, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में दिखाया गया कि किस तरह से डिजिटल युग में मोबाइल फोन का राक्षस मानवों पर हावी हो रहा है. ऐसे में अब मोबाइल फोन कंपनियों का मानना है कि इस तरह से मेकर्स ग्राहकों के मन में मोबाइल फोन को लेकर गलत भावना भर रहे हैं और इससे व्यापार पर भी नुक्सान पड़ने के आसार दिखते नजर आ रहे हैं.
इसलिए अब सेलुलर कंपनियों ने इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट (Censor Certificate) को रद्द करने की मांग की है. सीएनएन न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि फिल्म में मोबाइल फोन को गलत धारणा के साथ दर्शकों के सामने पेश किया यया है.
#JustIn | Cellular companies have asked for the censor certificate of @rajinikanth @akshaykumar's 2.0 to be revoked. The companies have lodged a complaint against the film for showing the use of phones in a bad light. pic.twitter.com/eYlfypD2L6
— News18 (@CNNnews18) November 27, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. वहीं रजनीकांत और एमी जैक्सन इस फिल्म में लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है. लायका प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित की गई ये फिल्म 29 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.