मुंबई: प्रकाश मेहरा की आइकॉनिक फिल्म 'जंजीर' (Zanjeer) आज से 47 साल पहले 11 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने हिंदी मुख्यधारा के सिनेमा के विषयों को बदल कर रख दिया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एंग्री यंग मैन अवतार को जन्म दिया, जिसने बॉलीवुड के हीरो की मर्दानगी को हमेशा के लिए बदल दिया. बिग बी ने 'जंजीर' की याद में अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया. गौरतलब है कि इस फिल्म ने दिवंगत मेहरा को सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मकारों की श्रेणी में ला खड़ा किया. इस फिल्म में जया बच्चन, प्राण, अजीत और बिंदू भी प्रमुख किरदारों में थे.
बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, "जंजीर के 47 साल. इस ट्वीट में उन्होंने एक पोस्टर भी जोड़ा है, जिसमें वह और अभिनेता प्राण नजर आ रहे हैं." हालांकि पोस्टर को देख कर लग रहा है कि वह काफी पुराना है. वहीं उस पर लिखा है, "जंजीर के 42 साल'. यह भी पढ़ें: केटी पेरी ने अल्ट्रासाउंड का वीडियो साझा किया
T 3527 - 47 years of ZANJEER .. !! pic.twitter.com/qvwoZPBGtW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2020
वहीं बिग बी ने लॉकडाउन के कारण अपनी व्याकुलता को बताने के लिए बी ब्लॉग का सहारा लिया है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा, "महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में 'कोई शेड्यूल नहीं' सिंड्रोम अब एक व्यापक वास्तविकता है. कई वर्क शेड्यूल निर्धारित समय के बाद भी काम करते हैं, सिस्टम बदल गया है और इसके बदलाव के लिए समायोजन उल्लेखनीय है." बिग बी ने कहा कि मानवता में परिवर्तन और समायोजन की क्षमता है.