भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) लेने का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास लोग तक हर कोई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शानदार खेल की तारीफ करता दिखाई दिया. युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने भी अपने पति पर गर्व जाहिर करते हुए लाइफ में आगे बढ़ने की बात कही. लेकिन अब युवराज सिंह से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह को कलर्स चैनल (Colors) अपने शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के लिए अप्रोच कर सकता है.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए एक सोर्स ने कहा कि युवराज सिंह को एडवेंचर काफी पसंद है. ऐसे में हो सकता है कि वो इसके लिए हामी भर दे. लेकिन हेजल कीच ने वेबसाइट को बताया कि अगर युवराज सिंह को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया तो भी वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगे. यह भी पढ़ें- इमोशनल होकर युवराज सिंह ने किया संन्यास का ऐलान तो पत्नी हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात
View this post on Instagram
And, with that, its the end of an era. Be proud of yourself husband, now onto the next chapter.... love you @yuvisofficial
अब युवराज सिंह इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये कुछ ही समय साफ हो जाएगा. क्योंकि चैनल ने इसके सीजन 10 की तैयारी शुरू कर दी है और जुलाई महीने में सभी कंटेस्टेंट अर्जेंटीना के लिए रवाना हो जाएंगे.
आपको बता दे कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी नजर आए थे. हालांकि वो इस शो को जीत नहीं सके.