फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी (YouTuber Carry Minati) उर्फ़ अजय नागर की लोगों के बीच कैसी फैन फॉलोविंग ये बताने की जरूरत नहीं है. यूट्यूब (YouTube) पर उनके 27 लाख से अधिक सबस्क्राइबर हैं. इससे ही पता चलता है कि कैरी मिनाटी लोगों के बीच कितने फेमस है. लेकिन अब इस कंटेंट क्रियेटर को मिला है बड़ा मौका. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैरी मिनाटी को अब अमिताभ बच्चन की फिल्म मेडे में काम करने का मौका मिला है. अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रोडक्शन में बनने जा रही फिल्म मेडे (MayDay) में कैरी मिनाटी के भी एंट्री होने की खबर सामने आ रही है. इस फिल्म अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत लीड रोल में नजर आने जा रही हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक कैरी के भाई दीपक को फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत का फोन आया था. उन्होंने फिल्म में कैरी को खुद का रोल निभाने को कहा है. यानी फिल्म में उन्हें अपने यूट्यूबर कैरी मिनाटी वाले ही अंदाज में रहना है. जो बेशक उनके लिए किसी राहत से बड़ी खबर नहीं होगी. यह भी पढ़े: Mayday: फिल्म 'मेडे' में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस
रिपोर्ट के मुताबिक कैरी ने इस रोल के लिए हां कह दिया है क्योंकि उन्हें खुद का किरदार निभाना है. इसके साथ ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नामों के साथ काम कर बेशक उन्हें कुछ सीखने को ही मिलेगा. वेल इससे कैरी के और भी फैन फॉलोविंग बढ़ने की उम्मीद लगाईं जा रही है.













QuickLY