Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत केस में यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान
सुशांत सिंह राजपूत और आदित्य चोपड़ा (Photo Credits: Facebook, Wikipedia)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद उनकी मौत की छानबीन करने में मुंबई पुलिस दिन रात मेहनत कर रही हैं. सुशांत के केस में पुलिस हर पहलु से जांच कर रहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 36 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज किया है. जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और सलमान खान (Salman Khan) की एक्स मैनेजर रेश्मा शेट्टी (Reshma Shetty) से पुलिस ने घंटों तक पूछताछ की. अब खबर आ रही है  की बांद्रा की पुलिस ने यश राज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से वर्सोवा के पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य ने शनिवार की सुबह ही वर्सोवा की पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज किया हैं. पुलिस ने आदित्य से 4 घंटे तक पूछताछ की. पुलिस की  पूछताछ के दौरान आदित्य से सुशांत और यशराज के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सवाल पूछे गए. वहीं फिल्म 'पानी' को लेकर भी आदित्य को सवाल किए गए. यह भी पढ़े: कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर सुशांत सिंह राजपूत केस में मेरे बयान को नहीं कर पाई साबित तो लौटा दूंगी पद्मश्री अवॉर्ड

सुशांत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, सलमान खान पर मूवी माफिया कहकर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की अपील की. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.  हालांकि पुलिस सुशांत की केस में अपनी तरफ से गुत्थी सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड रही हैं. बड़े हस्ती से लेकर उनकी परिवार के सदस्यों की पूछताछ कर मामले के तहतक जाने की कोशिश कर रही हैं ताकि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.

बता दें कि शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत का इलाज करने वाले डॉ. केरसी चावड़ा का बयान भी दर्ज किया था.