Ranbir Kapoor in Dhoom 4: YRF ने शुरू की स्क्रिप्टिंग, फ्रैंचाइज़ी को मिलेगा नया चेहरा और कहानी
Ranbir Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Ranbir Kapoor in Dhoom 4: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन सीरीज़ 'धूम' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशराज फिल्म्स 'धूम 4' पर काम शुरू कर चुका है और इस बार फिल्म को पूरी तरह से रिबूट किया जाएगा. खास बात यह है कि इस नई धूम में रणबीर कपूर को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है, हालांकि अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो आदित्य चोपड़ा और स्क्रिप्ट राइटर श्रिधर राघवन मिलकर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. रणबीर का किरदार उनकी इमेज के अनुसार तैयार किया जा रहा है, जो कि स्टाइलिश और रहस्यमय होने के साथ-साथ ग्लोबल लेवल के एक्शन से भरपूर होगा.

निर्देशक के तौर पर अयान मुखर्जी का नाम सबसे ऊपर है, और अगर सबकुछ तय प्लान के अनुसार चला तो फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू हो सकती है, जबकि रिलीज 2027 में की जाएगी. यह नया पार्ट YRF के स्पाई यूनिवर्स से अलग होगा और इसकी कहानी एकदम नई होगी. इस बार की 'धूम' पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड, स्टाइलिश और इंटरनेशनल स्केल पर बनने जा रही है.

'धूम 4' में रणबीर कपूर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peepingmoon (@peepingmoonofficial)

अगर रणबीर कपूर की एंट्री कंफर्म होती है, तो यह उनकी इमेज में चार चांद लगा सकती है, खासतौर पर उनके फैंस जो उन्हें एक इंटेंस और ग्रे शेड किरदार में देखना पसंद करते हैं. अब सबकी निगाहें YRF की ओर हैं कि कब वह इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की ऑफिशियल घोषणा करेगा.