टिक टॉक ऐप से जुड़ीं यामी गौतम, कहा- पहली बार है जब किसी चर्चित ऐप को वास्तविक जिंदगी से जोड़कर दिखाया गया
यामी गौतम (Photo Credits: IANS)

हालिया रिलीज फिल्म 'बाला' (Bala) में एक टिक टॉक (Tik Tok) सनसनी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) अब असल जिंदगी में भी इस सोशल मीडिया वीडियो एप्लीकेशन संग जुड़ गई हैं. यामी इससे जुड़े कुछ टिक टॉक स्टार्स संग बात करते हुए और वीडियोज बनाते हुए नजर आएंगी. यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने कहा- 1990 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्रियां कॉमेडी करने में माहिर थी

टिक टॉक में शामिल होने की बात पर यामी ने कहा, "यह पहली बार है, जब इस बहुचर्चित ऐप का वास्तविक जिंदगी से इसे इतनी खूबसूरती से जोड़कर दिखाया गया." यामी ने आगे कहा, "इस पर मेरे एक अनुभवी मित्र ने टिक टॉक की दुनिया के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन किया. मैंने अपने होमवर्क को गंभीरता से लिया.

 

View this post on Instagram

 

Thank you for making PARI tick-tock her way through your hearts 🤪❤️Thank you for this love 🌸@indiatiktok

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने कहा- 1990 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्रियां कॉमेडी करने में माहिर थी

वीडियोज की यह भिन्नता फिल्म में काम कर गई, तो जब उन्होंने ऐप्स की लोकप्रियता का उपयोग करते हुए किरदारों के प्रभाव को देखा, तो उन्होंने इससे जुड़ने के लिए हामी भर दी. यह ऐप काफी मजेदार है और इसकी पहुंच बड़े पैमाने पर है. उम्मीद करती हूं कि यह बेहतर सहयोग स्थापित हो."