Worst Bollywood Actor : गूगल ने सलमान खान को बताया सबसे खराब अभिनेता
फिल्म 'रेस-3' में सलमान खान (Image Credits : File Photo)

गूगल पर आप कुछ भी सर्च करते हैं तो वह आपको उस विषय से जुड़ी सारी जानकारी देता है. अब एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई है. अगर कोई गूगल पर 'Worst Bollywood Actor' सर्च करता है तो सलमान खान का नाम सामने आता है. वैसे इसका कारण सलमान की फिल्म 'रेस-3' को बताया जा रहा है. फिल्म को सोशल मीडिया पर बहुत से ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म समीक्षकों को भी यह फिल्म कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई है. 'रेस-3' में अनिल कपूर के अलावा सबके अभिनय को निराशाजनक बतया जा रहा है.

लोगों ने इस गूगल सर्च के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिसकी वजह से सलमान को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने लिखा कि, "मुझे तो पहले से ही इस बात की जानकारी थी पर अब गूगल ने भी इस बात का सबूत दे दिया है कि सलमान खान सबसे खराब एक्टर हैं."

गूगल ने सलमान को बताया सबसे बेकार अभिनेता (Photo Credits : Google)

हालांकि तब भी सलमान खान के फैन्स इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं. नतीजन, महज तीन दिन में 'रेस-3' ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. दर्शकों को थिएटर्स में इस फिल्म के गाने 'हीरिये' पर नाचते हुए भी देखा गया. इससे एक बात तो साफ जाहिर होती है कि जब तक भाई के फैन्स उनके साथ है तब तक उनकी किसी फिल्म का फ्लॉप होना मुश्किल है.